सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शासकीय उ.मा. सेमरा कला, भोपाल में कक्षा-01 से 08 तक के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 बच्चे शामिल हुए।
समर कैंप में बच्चों ने स्टोन पेंटिंग, ग्रीटिंग कार्ड, अर्थ डे के अवसर पर पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुये पोस्टर बनायें। बिग बुक का निर्माण, बिस्कीट, टॉफी, टूथपेस्ट् के खाली रेपर्स का उपयोग करके रेपर्स पोस्टर बनाए गए और इसका उपयोग पढ़ने लिखने में कैसे करें इस पर काम किया गया। बाल अखबार में बच्चों ने रिपोर्टर बनकर प्राचार्य का साक्षात्कार लिया इसके अलावा कहानी, कविता और जानकारियों से भरपूर अखबार निकाले जिसमें भाषा, गणित और विज्ञान से संबन्धित जानकारियां भी शामिल की गई।
कैंप के समापन अवसर पर स्थानीय पार्षद गौरी पाठक, नितिन पाठक, प्राचार्य शीजा जॉन्सी, भानपुर हाई स्कूल के प्राचार्य योगिराज परते, स्कूल के शिक्षकगण के साथ ही अजीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन से संदीप दिवाकर, भूमिका शर्मा और अरविंद जैन भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसमें अंग्रेजी गाने के साथ ही नाटक मुंबई म्यूजीशियन की प्रस्तुति की गई। विगत आठ दिनों में बच्चों ने जो भी कार्य किए उनकी प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अवलोकन पालक और अतिथियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी पाटिल ने किया।

#सेमराकलास्कूल #समरकैंप2025 #शासकीयविद्यालय #बच्चोंकीगतिविधियाँ #शैक्षिककैंप #विद्यालयसमाचार