सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय भोपाल में सफल स्वास्थ्य शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय में एक स्वास्थ्य शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के आहार एवं पोषण विभाग द्वारा शासकीय जयप्रकाश अस्पताल के सहयोग एवं सौजन्य से किया गया। शिविर की मुख्य गतिविधियों एवं उपलब्धियों रही :-
लगभग 300 छात्राओं एवं स्टॉफ का हीमोग्लोबिन टेस्ट
55 छात्राओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श
224 छात्रा एवं स्टॉफ की CBC जॉच
162 का आभा कार्ड
लगभग 500 छात्राओं एवं स्टॉफ को मल्टीविटामिन, आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, ORS के पैकेट, एंटीफंगल एवं एंटिसेप्टिक ट्यूब वितरण किये गये।
51 छात्राओं को आहार परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम के स्वागत भाषण में महाविद्यालय की प्राचार्य दीप्ती श्रीवास्तव ने छात्राओं से कहा कि आपके अंदर युवा होने की बहुत उमंगें होती हैं और जिन्हें पूरा करने के लिये बुद्धिमान व्यक्ति को भी स्वस्थ रहना जरूरी हैं क्योंकि इसके बगैर वह जीवन में कुछ नहीं कर पायेगा। इसलिये आप इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं। निदेशक प्रभाकर तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शासकीय जयप्रताप अस्पताल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं-जैसे आभा कार्ड, आयुष्मान भारत डिजिटल आई डी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, एनिमिया मुक्त भारत आदि के विषय में जानकारी दी एवं ऐसे आयोजन के लिये भविष्य में भी पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस स्वास्थ्य शिविर एवं कार्यशाला को सफल बनाने में आहार एवं पोषण विभाग की विभागाध्यक्ष अनिता चौरसिया, मंजुला विश्वास, रेणु श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अशोक नेमा
एवं विभाग की फैकल्टी सोनाली श्रीवास्तव व सुनीता महतो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनो संस्था छात्राओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। भविष्य में भी ऐसे शिविर एवं कार्यशाला आयोजित की जायेगी जिससे युवाओं को स्वास्थ्य योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सकें।
#सरोजिनीनायडूमहाविद्यालय, #स्वास्थ्यशिविर, #भोपाल, #स्वास्थ्यजागरूकता, #कार्यशाला