सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पेट के कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए बीएमएचआरसी में मंगलवार से अलग जीआई कैंसर क्लीनिक शुरू हो रहा है। यह क्लिनिक सुबह 10 बजे से 1 बजे तक संचालित होगा। इस क्लिनिक में बीएमएचआरसी के सर्जिकल आॅन्कोलॉजिस्ट सोनवीर गौतम मरीजों को पाचन तंत्र का कैंसर, लिवर का कैंसर,पित्ताशय का कैंसर, गॉल ब्लैडर का कैंसर, बाइल डक्ट का कैंसर व पेट से संबंधित अन्य कैंसर के उपचार के बारे में परामर्श देंगे। बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने कहा कि यह क्लिनिक कैंसर के मरीजों के देखभाल व उपचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे पेट के कैंसर से जूझ रहे मरीजों को स्पेशल केयर  मिल  सकेगी।

#पेटकाकैंसर #स्पेशलक्लिनिक #कैंसरउपचार #स्वास्थ्य #चिकित्सा