सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करता है। हम सब स्वयं को फिट रखें और फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाएं। हम स्वयं को फिट रखकर देश को विकसित बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। यह बात केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भोपाल में आयोजित “फिट इंडिया क्लब” के लोकार्पण अवसर पर कही।


उन्होंने कहा कि देश को समृद्ध राष्ट्र बनाने और नागरिकों को स्वस्थ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘फिट इंडिया’ अभियान की अवधारणा दी है। फिट इंडिया क्लब जैसे प्रयास फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने में काफी सहायक साबित होंगे। उन्होंने मप्र में फिट इंडिया क्लब की स्थापना पर प्रदेश के नेतृत्व की सराहना की। डॉ. मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में फिट रहने के लिए साइकल ऑन संडे की बात कही थी। हम हर संडे एक घंटा साइकल चलाकर खुद को फिट रख सकते हैं।


निदेशक मांडविया ने कहा कि अगर देश को 2036 में ओलिंपिक की मेजबानी करनी है तो देश को इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में 1 से 10 रैंक के बीच आना होगा। इसके लिए पुष्ट प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 9 से 15 साल तक के बच्चों में खेल को बढ़ावा के देने लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने देश के विकास में युवाओं को अपना योगदान देने का आह्वान किया और कहा कि अमृत काल में देश को विकसित बनाने में अपना दायित्व निभाएं।

कार्यक्रम को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से ‘फिट इंडिया’ अभियान युवाओं के सपनों को साकार करने के साथ-साथ विश्व पटल पर भारत के गौरव बढ़ा रहा है। कार्यक्रम को विश्वास सारंग, सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री, मध्य प्रदेश शासन ने भी संबोधित किया।
गौरतलब है कि आज केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मध्यप्रदेश के पहले ‘फिट इंडिया क्लब’ के पहले चरण का लोकार्पण एवं द्वितीय चरण का भूमिपूजन किया गया। साथ ही उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों के किट का अनावरण किया गया। इस अवसर पर सिंगल क्लिक से ‘खेलो बढ़ो अभियान’ का शुभारम्भ और प्रदेश में विभिन्न खेल अधोसंरचनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया गया।

#फिटइंडिया #मनसुखमांडविया #स्वास्थ्य