सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सिंधी समाज के महापर्व भगवान झूलेलाल की जयंती चेटीचंड पर शहर में अनेकों जगह आयोजन किए गए सुबह प्रभात प्रहरी के साथ ही सिंधी समाज ने अपने इष्ट देव भगवान झूलेलाल की जयंती पर गीत संगीत के साथ ही भंडारे का आयोजन कर चेटीचंड का पर्व धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत एयरपोर्ट रोड द्वारा भव्य समारोह आयोजित किया गया समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी अपने पूरे परिवार के साथ सम्मिलित हुए और भगवान झूलेलाल को माल्यार्पण कर उनके चरणों में शीश नवाया कर आरती की और सभी के लिए सुख शांति की प्रार्थना की, और कार्यक्रम में आयोजित गीत संगीत के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सिंधी समाज के परंपरागत नृत्य छेज झूमते हुए भक्ति में डूब गए।
इस अवसर पर निदेशक सबनानी ने कहा कि विश्व में हमारा भारत देश ही है यहां पर हर धर्म के और समाज के लोगों को बराबरी का स्थान मिला है और सभी मिलजुल कर एक दूसरे के त्यौहार मनाते हैं। वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म का मूल संस्कार तथा विचारधारा भी हमारे देश की ही देन है। भगवान झूलेलाल की जयंती चेटीचंड पर मैं उपस्थित सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं, और सद्भावना और भाईचारे के इस महापर्व पर भगवान झूलेलाल से प्रार्थना करता हूं कि हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन ऊंचाइयों को छुए जो प्रत्येक देशवासियों का सपना है, इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल की आराधना की और एक दूसरे को नवबर्ष की भी बधाई दी।
#चेटीचंड2025 #सिंधीपंचायत #धार्मिकआयोजन #SindhiCommunity #ChetiChandCelebration