सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर पर तक्षशिला एवं विक्रमशिला भवन के मध्य स्थित रेडियो कर्मवीर के भवन का नाम शारदा पीठ का लोकार्पण कुलगुरु के.जी. सुरेश द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा की नवीन माखनपुरम परिसर में भवनों के नाम नालंदा, तक्षशिला, विक्रमशिला और सांदीपनि रखने के बाद शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर विश्वविद्यालय का एक और भवन का नाम पाक अधिकृत कश्मीर स्थित शारदा पीठ के नाम रखा गया।विद्यार्थियों को अपने गौरवशाली शिक्षा परंपरा और इतिहास का स्मरण दिलाने की दिशा में यह एक सार्थक कदम हैं ।
इसी के साथ माखनपुरम परिसर में ग्रीन कैम्पस प्रोत्साहन के अन्तर्गत चाणक्य भवन के सामने ई_रिक्शा का लोकार्पण भी कुलगुरु सुरेश द्वारा किया गया। केनरा बैंक नीलबड़ शाखा के सहयोग से शुरु हुई इस सुविधा के अवसर पर बैंक के उपमहाप्रबंधक आर. के. मीणा विशेष रूप से उपस्थित थे। शिक्षक दिवस पर द्रोणाचार्य सभागार में शिक्षक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें कुलगुरु सुरेश ने सभी शिक्षकों का सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला, साथ ही शिक्षकों को शोध कार्य करने के लिए भी उन्होंने प्रोत्साहित किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी विभागों में भी विभिन्न कायक्रम आयोजित किए गए।