सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राजधानी भोपाल इन दिनों कड़ाके की ठंड के चपेट में है, शीत लहर और तेज ठंड से हर व्यक्ति ठिठुर रहा है। निराश्रित और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए सामाजिक संस्थाओं ने गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए। इसी के तहत सेवा भारती ने माधव मंडल के 25 संस्कार केन्द्रों पर 550 जरुरतमंद बच्चों को स्वेटर और जैकेट बांटे।
महानगर अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने सेवा भारती के कार्यों को पीड़ित मानवता की सेवा का मूल उद्देश्य बताया। उन्होंने आगे कहा समाज जरुरतमंदों की सेवा के लिए संकल्पित है। विभिन्न मंडलों में 2100 स्वेटर वितरण करने का लक्ष्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।
इस कार्य में अध्यक्ष शिव मंगल सिंह, समाज सेवी इंजी. श्याम सरन अग्रवाल और समाज सेवी रेनु गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जागृति सिंह, कमलेश सिंह, सचिव प्रवीण सक्सेना, महिला संयोजिका ललिता दीदी, रत्नेश जी ओर केंद्रो की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
#सेवा_भारती, #भोपाल, #स्वेटर_वितरण, #समाज_सेवा, #जरुरतमंद_बच्चे