सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कोरोना महामारी के दौरान यह साफ हो गया कि हवा में मौजूद खतरनाक वायरसों का पता लगाने के लिए तत्काल अलर्ट करने वाले उपकरणों की बेहद जरूरत है. इसी दिशा में वैज्ञानिकों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. रूस, अमेरिका जैसे देशों ने ऐसे अत्याधुनिक सेंसर विकसित किए हैं, जो हवा में वायरस की उपस्थिति का तुरंत पता लगाने में सक्षम हैं. भारत भी इस तकनीक के विकास में पीछे नहीं है. आईआईटी चेन्नई जैसे संस्थान भी इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं.