सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय (एसजीएसयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्रा कावेरी गल्पट ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर में भाग लेकर राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र प्राप्त किया और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया। कावेरी बीएससी (एनिमेशन एवं वीएफएक्स) की प्रथम वर्ष की छात्रा हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलगुरू विजय सिंह, कुलसचिव सितेश कुमार सिन्हा, डीन शैक्षणिक प्रो. विनोद कुमार गुप्ता, डीन स्टूडेंट वेलफेयर विनोद कुमार शर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी नितिन कुमार ढ़िमोले तथा एसजीएसयू परिवार की ओर से शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई और आगे भी इस प्रकार की उपलब्धि की आशा की गई।

#स्कोपग्लोबल #NSSशिविर #कावेरीगल्पट #राज्यस्तरीयशिविर #युवासशक्तिकरण #समाजसेवा #शिक्षा #स्वयंसेवा