सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सरोजिनी नायडू शा. कन्या महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान एवं लोक 47 प्रशासन विभाग द्वारा युवा संसद के मंचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भोपाल की पंडित कुंजीलाल संसदीय विद्यापीठ द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 28 छात्राओं ने युवा संसद का मंचन किया।


छात्राओं द्वारा ध्यानाकर्षण, प्रश्न काल, शपथ ग्रहण, राष्ट्रपति का अभिभाषण, शून्य काल आदि गतिविधियों को युवा संसद के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रश्न काल में 1. बढ़ती रेल दुर्घटना पर रोक हेतु सरकार का प्रयास 2. महाकुंभ के यात्रियों का नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से मृत्यु 3. अमेरिका से अनाधिकृत प्रवासी भारतीयों को भारत भेजते समय की गई बदसलूकी 4. देश में बढ़ते हुए जीएसटी एवं महंगाई 5. रक्षा आधुनिकीकरण से संबंधित कैग रिपोर्ट 2024 को 28 प्रतिशत अप्रयुक्त रखना एवं जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट के वितरण में देरी आदि प्रश्न प्रमुख रहे। विपक्ष का हंगामा एवं सत्ता पक्ष के मेज थपथपाने के बीच प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री एवं वित्त मंत्री द्वारा प्रश्नों के जवाब दिए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य दीप्ति श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों में राजनीतिक जागरूकता पैदा करता है बल्कि संसदीय गतिविधियों की यह जानकारी भविष्य के बेहतर राजनेता बनने के लिए कारगर होगी। उन्होने यह भी बताया कि स्वतंत्रता के पश्चात भारत ने किस प्रकार प्रजातांत्रिक मूल्यों को न केवल जीवित रखा है वरन दिन प्रतिदिन उसको समृद्ध एवं सबल बनाया है यह युवा सांसद उसकी जीती जागती छवि है। कुंजीलाल संसदीय विद्यापीठ के रविनीश तिवारी, एम.एल. मनवानी एवं अरूण कुमार मिश्रा निर्णायक रहे। राजनीति विज्ञान एवं लोक, प्रशासन विभाग के विभाग अध्यक्ष वंदना सिंह ने आभार व्यक्त किया। विभाग के प्राध्यापक सीमा पाठक, कविता सिंह, अमर नायक, रामायण पटेल एवं स्वर्णा दुबे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

#सरोजिनीनायडू #युवासंसद #महाविद्यालय #शिक्षा #समाजसेवा