सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “सहज योग ध्यान” एवं व्यक्तित्व विकास पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें निदेशक आर. के. चौरसिया समन्वयक सहज ध्यान योग मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम प्राचार्य दीप्ति श्रीवास्तव द्वारा छात्राओं को बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ ध्यान कितना उपयोगी है, छात्राओं को बताया एवं प्रशासनिक अधिकारी अशोक नेमा द्वारा शारीरिक, मानसिक, अध्यात्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों से अपना व्यक्तित्व विकास कैसे किया जाए और उसे छात्र जीवन में कैसे उतारा जाये पर छात्राओं को व्याख्यान दिया गया।
श्रीमति पूनम निगम एवं प्रियंका द्वारा लगभग 100 छात्राओं को सहज ध्यान योग करवाया उसके महत्व एवं उसके लाभों को अपने जीवन में कैसे उतारे बताया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद निदेशक रश्मि केला होलानी क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं क्रीड़ा समिति के सदस्य उपस्थित रहें।’
#सरोजिनीनायडूमहाविद्यालय #सहजयोग #ध्यान #व्यक्तित्वविकास #योगकार्यशाला #SahajYoga #Meditation