सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : महाविद्यालय में 16.04.2025 तक आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस कैंप) का आयोजन सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय के हॉस्टल में किया जा रहा है। जिसमें 50 से अधिक छात्राये कैंप में भाग ले रही है। प्राचार्य दीप्ति श्रीवास्तव के संरक्षण में छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए कैंप आयोजित किया जा रहा है।
क्रीड़ा अधिकारी निदेशक रश्मि केला होलानी ने इसके मुख्य उद्देश्य को बताते हुये कहा कि आत्मरक्षा शिविर के द्वारा छात्राओं में आत्म विश्वास, अपरिहार्य स्थितमें अपने आप को किस प्रकार सुरक्षित रख सकें, एवं दूसरों की सुरक्षा कर सके साथ ही फिजिकल फिटनेस को बढानें के लिए यह कैंप प्रभावी होगा।
हॉस्टल इनचॉर्ज निदेशक संजना शर्मा का विशेष सहयोग दिया जा रहा है।

#सरोजिनीनायडूकॉलेज #आत्मरक्षाशिविर #महिलासशक्तिकरण #छात्राएं #सुरक्षा #स्वरक्षा #शिविर2025 #कॉलेजगतिविधियाँ