सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल स्थित सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में “विवाह एवं परिवार परामर्श केंद्र” का शुभारंभ किया गया। जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष भारती कुंभारे सातनकर एवं प्राचार्य दीप्ति श्रीवास्तव ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं छात्राएं भी उपस्थित रहीं।
उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने केंद्र की स्थापना पर महाविद्यालय को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल भारतीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी तथा अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगी। निदेशक परमार ने कहा कि परिवार राष्ट्र की प्रथम इकाई है और विवाह संस्कार, सनातन संस्कृति के 16 संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार है।
परामर्श केंद्र के माध्यम से अनुभवी मनोवैज्ञानिकों, समाजशास्त्रियों और पेशेवर परामर्शदाताओं द्वारा छात्राओं को विवाह और परिवार के विषयों पर मार्गदर्शन और काउंसलिंग दी जाएगी। निदेशक आलोक कुमार निगम को केंद्र का संयोजक तथा संजना शर्मा को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।
प्रदेश का यह पहला शासकीय महाविद्यालय है जिसने छात्राओं में विवाह एवं परिवार के महत्व को समझाने और पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ऐसा अभिनव प्रयास किया है। इस केंद्र का उद्देश्य छात्राओं को मानसिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें सामाजिक और पारिवारिक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाना है।
#विवाहपरामर्श #परिवारपरामर्श #सरोजिनिनायडूमहाविद्यालय #भोपाल #महिला शिक्षा #परिवारमूल्य #शिक्षा