सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत की लड़ाई किसी देश या देशवासीयों के खिलाफ नहीं हैं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है और भारत आतंकवाद को धरती से नष्ट करके रहेगा यह विचार रिटायर्ड कर्नल नारायण पारवानी ने संत हिरदराम मेडिकल कॉलेज में आयोजित ऑपरेशन सिंदूर पर केन्द्रित विशेष कार्यक्रम में व्यक्त किए। विशेष वक्तव्य देते हुए उन्होनें छात्राओं से कहा कि इन्डस वेली संधि को निरस्त करना भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसे ऑपरेशन सिदूर का भाग ही मान सकते है। उन्होने कहा कि साइकोलॉजीकल वार फेयर जरूरी होता है।


कर्नल पारवानी ने क्रमानुसार घटना क्रम बताते हुए कहा कि किस तरह से सेना के अदम्य साहस, पंशक्रम, दूरदृष्टि, श्रेष्ठ रणनीति को अपनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर कामयाब रहा। उन्होनें कहा कि इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक स्कूल व कॉलेज में होना चाहिए कि हर विद्यायर्थी को इस तरह के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय घटनाक्रम की पूरी जानकारी हो ।


कार्यक्रम में परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आर्मी चाहती हैं कि सैनिक सदैव स्वस्थ रहें इसके लिए वह प्राकृतिक चिकित्सा को अपना रहे है इसलिए प्राकृतिक चिकित्सकों का भी दायित्व है कि वह अपने देश की सैनाओं का सम्मान करें हर एक में देश भक्ति का जज्बा होना चाहिए यदि व्यक्ति में साहस व विश्वास हो तो वह सफलता अवश्य प्राप्त कर सकता है, हमारे प्रधानमंत्री इसका सशाक्त उदाहरण है। इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार द्वारा धर्म, आध्यात्म और विज्ञान से सम्बधित 72 पुस्तको के साथ बुक शेल्फ भी महाविद्यालय को दान दिया गया। दीप प्रज्जवलन व मालार्पण के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि विद्यायर्थी जीवन में आर्मी की तरह अनुशासन होना चाहिए। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे छात्राओं ने सहभागिता की।

#संतहिरदारामकॉलेज #ऑपरेशन्सिंदूर #महिलासशक्तिकरण #स्वास्थ्यकार्यक्रम #भोपालखबरें #मेडिकलकॉलेज #नारीसशक्तिकरण