सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: संत हिरदाराम प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग महिला महाविद्यालय मध्य भारत का प्रथम प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिक्षा संस्थान है जो कि म.प्र. की राजधानी भोपाल के उपनगर संत हिरदाराम नगर में वर्ष 2009 से संचालित है।

हमारे संस्थान में स्नातक स्तर पर बी.एन.वाय.एस. (बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एंड यौगिक साइंसेस) तथा स्नातकोत्तर स्तर पर एम.डी. (नैचुरोपैथी/योग/एक्युपंक्चर एंड एनर्जी मेडिसिन विषय में) वर्ष 2018-19 से संचालित है। हमारे संस्थान की स्थापना का उद्देश्य औषधि रहित उपचार तथा स्वस्थ जीवन प्रदान करना है।

महाविद्यालय द्वारा समय समय पर विभिन्न संस्थाओं में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते है। जैसा कि आप जानते ही है कि पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व 100 दिन 100 शहर संकल्पना के अंतर्गत भारत सरकार के आयुष विभाग द्वारा संचालित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में 64 वें दिन का योग महोत्सव का मनाने की जिम्मेदारी हमारे महाविद्यालय को मिली है।

कार्यक्रम दिनांक 18-04-2025 दिन शुक्रवार सुबह 6%30 बजे से 800 बजे तक महाविद्यालय प्रागंण में आयोजित किया जाऐगा। महाविद्यालय के प्राचार्य अंकेश सिंह ने कार्यक्रम के पूर्व विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में भोपाल शहर के 800 से अधिक प्रतिभागी होगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहीद हेमू कालाणी ऐज्यूकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ रहेंगे इस कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह के साथ जोरदार तैयारी की हैं इस कार्यक्रम में योग का अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकाल अपनाया जाऐगा साथ ही संगीतमय योग प्रस्तुति भी की जाएगी। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के लिए उपहार स्वरूप आकर्षक टी-शर्ट और स्वास्थ्यवर्धक स्ल्वपाहार भी दिया जाऐगा

कार्यक्रम के दूसरे भाग में महाविद्यालयों की छात्राओं के लिए रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमें एम्स भोपाल के एडिशनल प्रोफेसर वरूण मल्होत्रा और एम्स] रायपुर के मेडिकल ऑफिर विक्रम पाई छात्राओं को मार्गदर्शित करेगें।

महाविद्यालय के प्राचार्य अंकेश सिंह ने अपील की है कि इस कार्यक्रम में भोपाल शहर के वासी बड़ी से बड़ी सख्या में सम्मलित हो और इस ऐतहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बने।

कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:-

8717947766@9131308581

#संतहिरदारामकॉलेज, #योगमहोत्सव, #भोपाल, #योग, #स्वास्थ्य, #रिसर्च, #योगकार्यशाला