सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपालवासियों को जल्द ही सांसद आलोक शर्मा के प्रयासों से एक और सौगात मिलने जा रही है, क्योंकि अगले महीने से कोलकाता के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है। सांसद आलोक शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू से मुलाकात कर भोपाल से कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग रखी, जिसे मंत्री ने स्वीकार किया और नवंबर से इस सेवा के शुरू होने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही, भोपाल से पुणे की फ्लाइट सेवा भी अगले महीने से शुरू हो जाएगी, जिसकी बुकिंग जल्द शुरू होगी।
सांसद शर्मा ने भोपाल से अन्य शहरों जैसे लखनऊ, चंडीगढ़, गोवा और रीवा के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरू करने पर चर्चा की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री का पुणे फ्लाइट सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।
भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर नई उड़ान सेवाओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की तैयारियां भी की जा रही हैं। एयरपोर्ट को 24 घंटे सेवा के लिए खुला रखने की व्यवस्था 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगी।