सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संत निरंकारी मिशन द्वारा युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह महाराज की पुण्य स्मृति में समर्पण दिवस के अवसर पर एक भावनात्मक वर्चुअल संत समागम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज और निरंकारी राजपिता के दिव्य सान्निध्य में संपन्न हुआ, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन सहभागिता की।
भोपाल जोन की सभी ब्रांचों में समर्पण दिवस मनाया गया। बैरागढ़ ब्रांच में जोनल इंचार्ज महात्मा अशोक जुनेजा की हुजूरी में सत्संग आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा हरदेव सिंह का जीवन प्रेम, सेवा और समर्पण की जीवंत मिसाल है। उन्होंने कहा कि समर्पण केवल शब्दों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि जीवन के आचरण में प्रकट होना चाहिए।इस अवसर पर ‘हरदेव वचनामृत’ का विमोचन सतगुरु माता के कर-कमलों द्वारा किया गया। यह संकलन बाबा के उपदेशों और सत्संग वचनों का सार है, जो प्रेम, विनम्रता और निरंकार से जुड़ाव की भावना को गहराई से संप्रेषित करता है।श्रद्धालुओं ने गीत, कविता और भजनों के माध्यम से बाबा की स्मृतियों को संजोया। यह समर्पण दिवस बाबा की शिक्षाओं को आत्मसात करने का प्रेरणास्रोत बना।

#समर्पण_दिवस #बाबा_हरदेव_सिंह #श्रद्धांजलि #निरंकारी_मिशन #आस्था #मानवता_का_संदेश #सत्संग