सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के साथ दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम हिनोतिया में किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन प्रख्यात अध्यात्म वेत्ता व प्रोफेसर सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी व रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति संजीव कुमार गुप्ता के करकमलों से हुआ।
इस अवसर पर निदेशक गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को राष्ट्र निर्माण के पावन कार्य में अपने योगदान को सुनिश्चित करना सिखाती है। सात दिवसीय विशेष शिविर युवाओं को जीवन जीने की कला तो सिखाता ही है साथ ही विपरीत परिस्थितियों से निबटने के गुर भी सिखाता है। वहीं कुलपति डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि युवा जहां एक ओर इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से केरेक्टर निर्माण कर पाते हैं वहीं दूसरी ओर उनके रोजगार के भी नये अवसर इस शिविर के माध्यम से खुलते हैं। विद्यार्थी बौद्धिक सत्र में विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातिलब्ध व्यक्तित्वों का सान्निध्य पाकर नये आईडिया प्राप्त करते हुए बेहतर करियर की ओर अग्रसर होते हैं।
शिविर के दूसरे दिन युवाओं ने श्रमदान कर गांव में स्थित तालाब का गहरी करण किया। वहीं गांव में डिजीटल साक्षरता, सायबर फ्राड, इत्यादि पर भी वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव संगीता जौहरी, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक आर एस नरवरिया, सुधीर कुमार शर्मा इत्यादि भी अतिथि के रूप में शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव संगीता जौहरी के निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारी रेखा गुप्ता व गब्बर सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है।

#आरएनटीयू #एनएसएस #ग्रामीणशिविर #समाजसेवा #शिक्षा