सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भाभा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आरकेडीएफ कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल में राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2024 का शुभारंभ हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि डॉ. एस एस श्रीवास्तव, इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन,भोपाल ने प्राचीन भारतीय गणित एवं रामानुज पर विस्तृत ज्ञानवर्धक जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन के साथ हुई। प्रारंभ में संयोजक डॉ. अशोक कुमार झाला द्वारा साप्ताहिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। उपरांत भाभा विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉक्टर दिलीप कुमार डे द्वारा गणित पर रामानुजन के प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में ग्रुप डायरेक्टर डॉ मनोज कुमार शुक्ला जी ने गणित में विभिन्न वैज्ञानिकों के विषय पर किए गए कार्यों का उल्लेख किया। तदुपरांत प्रति कुलगुरु डॉ. एन.के अग्रवाल द्वारा छात्रों को शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सहसंयोजक डॉ. रजनीश गेडाम द्वारा किया गया । इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. श्याम पाटकर, एवम सभी विभाग के अध्यक्ष, शिक्षक गण एवम छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
#राष्ट्रीयगणितसप्ताह #आरकेडीएफकॉलेज #गणित #शिक्षा #भाभाउ विश्वविद्यालय