सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा आयोजित आरजीपीवी राज्यस्तरीय ड्रॉप रोबॉल महिला पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन एलएनसीटी केंपस रायसेन रोड भोपाल मे किया गया। जिसमे आरजीपीवी के अंतर्गत आने वाले के 06 नोडल के 70 से अधिक पुरुष एवं महिला खिलाड़ियो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ड्रॉप रोबॉल महिला वर्ग मे 04 स्वर्ण पदको के साथ भोपाल नोडल ओवरऑल चैंपियन एवं उज्जैन नोडल 02 रजत पदक के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।
पुरुष वर्ग में 03 स्वर्ण पदको के साथ भोपाल नोडल ओवरऑल चैंपियन एंव जबलपुर नोडल 02 रजत पदक के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर डॉ अशोक कुमार राय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
महिला वर्ग के सिंगल फाइनल मुकाबले में भोपाल नोडल की पूर्णिमा ने जबलपुर की तरुणी को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
महिला वर्ग डबल्स मुकाबले में भोपाल नोडल की अदिति एवं वैष्णवी की जोड़ी ने जबलपुर की इशिता एवं राशि की जोड़ी को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अर्जित किया।
महिला वर्ग ट्रिपल फाइनल मुकाबले मे भोपाल नोडल की आशी राठौर, अनुष्का ठाकुर, दीक्षा, ने जबलपुर नोडल की अनुष्ठान, अंकिता, इशिका को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अर्जित किया।
मिक्स डबल्स फाइनल मुकाबले में भोपाल नोडल की मानसी साहू, आस्था एवं अंशु, निविद की जोड़ी ने उज्जैन नोडल की यश एवं सुनीता की जोड़ी को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अर्जित किया।
पुरुष वर्ग के सिंगल फाइनल मुकाबले में भोपाल नोडल के सचिन गुप्ता ने जबलपुर के यश को 02-00 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग डबल्स फाइनल मुकाबले में भोपाल नोडल के कृष्ण गोपाल एवं विशाल ने गत वर्ष के विजेता इंदौर नोडल के कमल एवं हर्षित की जोड़ी को 02-0 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग ट्रिपल फाइनल मुकाबले में भोपाल नोडल के हेमंत, अली, विनीत, अभिषेक, हर्ष, राहुल, ने जबलपुर के रोशन, सुमित, आयुष, को 02-0 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर निदेशक के. टी. चतुर्वेदी डीएसडब्ल्यू आरजीपीवी भोपाल, एवं पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप ने, अमित यादव खेल अधिकारी cist, अनुराग चौकसे की उपस्थिति में विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभा रहे ऑफिशल्स एवं विभिन्न नोडल से आए कोच /मैनेजर को स्मृति चिन्ह लेकर सम्मानित किया गया।
स्पर्धा सचिव महेश सोधिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित खिलाड़ी 6 से 9 अप्रैल 2025 तक एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता 2024-25 मे आरजीपीवी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।
#आरजीपीवी #ड्रॉपरोबॉल #भोपालचैंपियन #खेलप्रतियोगिता #विश्वविद्यालयखेल #राज्यस्तरीयखेल