सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल : भोपाल मंडल रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्पित है। रेल सुरक्षा बल के द्वारा अलग-अलग अभियान चलाकर यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मंडल ने अपने कर्तव्यपरायणता और समर्पण से कार्य किया, जिससे यात्रियों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। निम्नलिखित अभियानों में आरपीएफ के जवानों की तत्परता और जिम्मेदारी सराहनीय रही:
- चोरी और अपराध की रोकथाम:
– मोबाइल और पैसे चोरी का प्रयास विफल: रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर ट्रेन संख्या 12345 के दौरान, एक व्यक्ति को रेल सुरक्षा बल द्वारा पकड़ा गया, जिसने एक यात्री का मोबाइल और पैसे चोरी करने का प्रयास किया था। इस घटना के तहत रेल सुरक्षा बल रानी कमलापति में धारा 147, 145 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस द्वारा धारा 379, 511 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई।
– संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी: रानी कमलापति स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1 पर ट्रेन संख्या 18238 के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रेल सुरक्षा बल द्वारा पकड़ा गया, जिसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ धारा 151, 116, 107 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई।
- खोई हुई वस्तुओं की बरामदगी और वापसी:
– खोई हुई घड़ी की बरामदगी: भोपाल स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12853 के कोच नंबर B7 में एक सिल्वर रंग की कैसियो कंपनी की घड़ी मिली, जिसे भोपाल पोस्ट में जमा कराया गया। शिकायतकर्ता की घड़ी, जिसकी कीमत लगभग 10,000/- रुपये थी, को गवाहों के सामने सौंप दिया गया।
– खोया हुआ बैग वापस किया: रानी कमलापति स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12627 के कोच बी1 में छूटे हुए बैग को उसके मालिक को सौंपा गया।
- यात्रियों की सुरक्षा और सहायता:
– मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की सहायता: रानी कमलापति स्टेशन पर ट्रेन नंबर 01046 में एक मानसिक विक्षिप्त महिला को रेल सुरक्षा बल द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पति को सूचना देकर उसे ससम्मान सौंपा गया।
– गुम हुई बुजुर्ग महिला की सहायता: भोपाल स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12433 में बुजुर्ग महिला को ट्रेन से उतरने के बाद उनकी सीट पर नहीं चढ़ पाई, उन्हें आरपीएफ पोस्ट पर लाकर उनके पुत्र से संपर्क कर सौंपा गया।
– गुम हुए बच्चों की वापसी: भोपाल स्टेशन पर ट्रेन संख्या 11077 से गुम हुए तीन बच्चों को प्लेटफार्म पर पाकर उनके परिजनों से संपर्क कर सौंपा गया।
– गुम हुए नाबालिग बालक की वापसी: रानी कमलापति स्टेशन पर गुम हुए नाबालिग बालक को सुरक्षित पोस्ट पर रखा गया और उनकी बहन को सौंपा गया।
– नाबालिग बच्ची की सुरक्षा: रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22691 के कोच बी10 में गुम हुई नाबालिग बच्ची को सुरक्षित पोस्ट पर रखा गया और उनके माता-पिता को सौंपा गया।
– घायल यात्री की मदद: खंडवा स्टेशन के पास गाड़ी संख्या 19046 से गिरे हुए यात्री को बचाव कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताजवाड़ा में भर्ती कराया गया।
पश्चिम मध्य रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्पित है। पमरे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों की निरंतर सेवा एवं सुरक्षा हेतु अभियान इसी प्रकार भविष्य में भी जारी रहेंगे।