सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी “शोध शिखर – विज्ञान पर्व 2025” के चौथे संस्करण का आयोजन शुक्रवार से किया जा रहा है। आरएनटीयू परिसर में 29 मार्च को आयोजित यह आयोजन शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और छात्रों को अपने अनुसंधान प्रस्तुत करने के साथ नवाचार, विज्ञान संचार और सतत विकास पर केंद्रित विचारों के आदान प्रदान को भी प्रोत्साहित करेगा। साथ ही इसमें इंडस्ट्री एकेडमिक कॉलेब्रेशन को प्रोत्साहित करने के लिए अवसर प्रदान किए जाएंगे। आगे उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र के प्रमुख अतिथियों में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक मनोरंजन मोहंती, नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की महानिदेशक तृप्ता ठाकुर, सीएसआईआर-निस्पर नई दिल्ली की निदेशक रंजन अग्रवाल, एनआईएफ अहमदाबाद के डायरेक्टर अरविंद रानाडे, डिपार्टमेंट ऑफ पी.सी.पी.एम – समंवयक एवं प्रबंधक, डीएसटी, नई दिल्ली डॉ. नम्रता पाठक और एनआरडीसी के डीजीएम अमिताभ मिश्रा शामिल होंगे।
इसमें इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी; मॉडर्न साइंस, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एंड फूड सिक्योरिटी; ह्यूमेनिटीज एवं लिबरल आर्ट्स, एजुकेशन; कॉमर्स, मैनेजमेंट एंड लॉ; इंडस्ट्री एकेडमिक कॉलेब्रेशन फॉर कॉमर्शियलाइजेशन; और हॉलिस्टिक मेडिकल साइंस विषयों में प्रतिभागिता की जा सकती है। इसके अलावा विज्ञान पर्व के तहत साइंस कम्यूनिकेशन के विभिन्न थीम्स में भी हिस्सा लिया जा सकता है। सम्मेलन में प्रतिभागियों को रिसर्च प्रोजेक्ट एवं रिसर्च पेपर कैटेगरी में 2 लाख रुपए तक के पुरस्कार एवं कई अन्य अवॉर्ड जीतने का मौका मिलेगा।

#रवींद्रनाथटैगोरविश्वविद्यालय #नवोन्मेष2025 #शिक्षा #इनॉवेशन