सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मंडल रेल प्रबंधक देवाषीश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पश्चिम मध्य रेलवे, भारत स्काउट एंड गाइड, भोपाल मंडल द्वारा हबीबगंज रेलवे कॉलोनी स्थित स्काउट गाइड डेन में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर में स्काउट गाइड के 50 सदस्यों ने सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर मंडल के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा रक्तदान कर मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य जिला आयुक्त एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर, जिला आयुक्त (स्काउट) एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह, जिला आयुक्त (गाइड) एवं वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी श्रुति मेंडेकर, तथा सहायक जिला आयुक्त (स्काउट) एवं सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी नवीन कुमार की विशेष उपस्थिति एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि, “रक्तदान जैसे आयोजन न केवल समाज सेवा के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इससे हमारे रेल परिवार की सामाजिक प्रतिबद्धता भी प्रकट होती है। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।”
शिविर के सफल आयोजन के लिए स्काउट गाइड और संबंधित विभागों के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया गया। यह शिविर मानवता की सेवा के प्रति पश्चिम मध्य रेलवे की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

#रेलवेस्काउटगाइड #भोपालमंडल #रक्तदान