सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज भोपाल की छात्रा समीक्षा तायडे ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और मेहनत के बल पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता स्‍पार्क 2024 में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
यह प्रतियोगिता सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेद एण्‍ड सिद्धा द्वारा आयोजित की गई थी। इस उपलब्धि से न केवल संस्थान का बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ा है। प्रतियोगिता में शामिल किए गये रिसर्च पेपर को समीक्षा ने निदेशक कोमल मोटघरे के मार्गदर्शन में तैयार किया था। डॉक्टर मोटघरे राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में रस शास्त्र तथा भैषज्य कल्पना विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं।
स्पार्क 2024 में देशभर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज छात्रा ने अपने रिसर्च प्रपोजल के जरिए तकनीकी ज्ञान, नवाचार और मेहनत का प्रदर्शन कर उच्च स्थान प्राप्त किया। इस सफलता के लिए संस्थान के प्राचार्य भूपेंद्र कुमार मिश्रा और उप-प्राचार्य प्रमेन्द्र रघुवंशी ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने कहा,”हमारी छात्रा की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थान के बेहतरीन शिक्षण माहौल का परिणाम है। राधारमण ग्रुप छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नवाचार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।”

#SPARK2024 #राधारमण #शिक्षा #नवाचार #राष्ट्रीयसफलता #तकनीकीशिक्षा #स्टार्टअप #रिसर्च