सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी और स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के छात्रों और संकाय सदस्यों ने गर्व के साथ आर्मी मैराथन 2025 के पहले संस्करण में भाग लिया। इस मौके पर स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी के कुलपति विजय सिंह, आरएनटीयू की कुलसचिव संगीता जौहरी सहित लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने मैराथन में भाग लिया। विश्वविद्यालय का उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति और एकता का भाव जागृत करना और हमारी सशस्त्र सेनाओं के प्रति सम्मान पैदा करना था। यह ऐतिहासिक आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड और भारतीय सेना के सहयोग से आयोजित किया गया था।


मैराथन का प्रारंभ योद्धा स्थल द्रोणांचल से हुआ और यह लालघाटी चौक, कोहे-फिजा चौक (वीआईपी रोड), कमला पार्क और पॉलीटेक्निक चौक से होते हुए योद्धा स्थल पर समाप्त हुआ। जो की तीन श्रेणियों में आयोजित की गई थी पहले दौड़ की श्रेणी 21 किलोमीटर की थी, दूसरी 10 किमी और तीसरी 5 किमी। मैराथन में लगभग 6,000 धावकों ने भाग लिया।


इस पहल पर बात करते हुए एसजीएसयू के चांसलर निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि हम संस्थान में बेहतर जीवनशैली को अपनाने को लेकर अपने स्टाफ और छात्रों को लगातार जागरुक करते हैं जिससे वे अपने वर्क लाइफ बैलेंस में सामंजस्य रखना सीख सकें। यह छात्रों को लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भविष्य में वे भी प्रतिष्ठित संस्थानों का हिस्सा बनेंगे और उन्हें स्वस्थ जीवनचर्या उनके स्वास्थ्य के साथ ही उनके कार्य की उत्पादकता को भी बेहतर बनाएगी।
वहीं आरएनटीयू की निदेशक चांसलर अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि आर्मी मैराथन 2025 में भागीदारी ने छात्रों और संकाय सदस्यों को भारतीय सेना के वीरता और समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया।

#रबीन्द्रनाथटैगोरयूनिवर्सिटी #स्कोपयूनिवर्सिटी #आर्मीमैराथन2025 #भोपाल #खेल