सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: 7वां राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2024 के अंतर्गत आयुष जीवन शैली संवेदीकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण के तहत सेक्टर पंचशील में आंगनबाड़ी केंद्र-750 में प्रियेश दीक्षित, हेमराज एवं सीमा द्वारा 47 किशोरी बालिकाओं, 73 महिलाओं का तथा 52 गर्भवती धात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस स्वास्थ्य परीक्षण में सेक्टर पर्यवेक्षक पूनम सोनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 750 मंजू मिश्रा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशील 765, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 760 रानी मेहर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अरुण लता 764, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सिया दुलारी 756 उपस्थिति रही।