सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रोफेसर संजय तिवारी, कुलगुरु, मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल को जापान के टोक्यो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, टोक्यो द्वारा “Third Generation Thin Film Photovoltaics: Performance, Stability, and Future Prospects” विषय पर व्याख्यान देने हेतु 29 नवंबर 2024 को आमंत्रित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, प्रोफेसर तिवारी को हिरोशिमा विश्वविद्यालय, हिरोशिमा के स्कूल ऑफ एडवांस्ड साइंस एंड इंजीनियरिंग के प्रोफेसर यासूयुकी द्वारा भी आमंत्रित किया गया है। उन्हें होसेई विश्वविद्यालय, योकोहामा के रसायन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और केओ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में “Simulation and Modelling of Solar Photovoltaics” विषय पर व्याख्यान देने एवं कार्यशाला आयोजित करने के लिए निमंत्रण प्राप्त हुआ है।
प्रोफेसर संजय तिवारी को उनके उत्कृष्ट कार्यों और अनुसंधान के लिए कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। इनमें प्रमुख हैं:
• यूएस फुलब्राइट सीनियर रिसर्च फेलो
• भारतीय सामाजिक विज्ञान अकादमी के फेलो
• कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सांता क्रूज़ के पूर्व विजिटिंग प्रोफेसर
• अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स, इटली के वरिष्ठ एसोसिएट
• कैवेंडिश लैबोरेटरी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज, कैम्ब्रिज, यूके के अकादमिक फेलो (2007-08)
• आईबीएम अल्माडेन रिसर्च लैब, सैन जोस, कैलिफोर्निया के प्रतिष्ठित विजिटिंग वैज्ञानिक (2011)
• यूके-इंडिया एजुकेशन एंड रिसर्च इनिशिएटिव (UKIERI) पुरस्कार और सार्क फेलोशिप प्राप्तकर्ता
• इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के निर्वाचित फेलो और चार्टर्ड इंजीनियर
• सोलर एनर्जी सोसाइटी ऑफ इंडिया (SESI) द्वारा सोलर चार्टर्ड इंजीनियर
• विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), नई दिल्ली द्वारा दो बार राष्ट्रीय यूजीसी अनुसंधान पुरस्कार प्राप्तकर्ता
इन पुरस्कारों ने उनके अंतरराष्ट्रीय ख्याति को और सुदृढ़ किया है और भारत के शैक्षणिक और अनुसंधान क्षेत्र में नई पहचान दिलाई है।

#प्रोसंजयतिवारी, #सोलरफोटोवोल्टिक्स, #जापान, #अंतरराष्ट्रीयकार्यक्रम, #शिक्षा