सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल के निजी चिकित्सालयों एवं नर्सिंग होम को अस्पताल में दी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं की रेट लिस्ट अस्पताल के काउंटर पर प्रमुख स्थल पर प्रदर्शित किए जाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।
सीएमएचओ भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने सभी निजी अस्पतालों को रेट लिस्ट प्रदर्शित करने और दरों में संशोधन होने की लिखित पूर्व सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
सीएमएचओ भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के तहत रोगियों और उनके परिवारजनों के मांगे जाने पर उन्हें रेट लिस्ट दिखाई जाए। साथ ही इस संबंध की सूचना को भी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर प्रदर्शित किया जाना होगा। प्रदर्शित सूची के विपरीत शुल्क लेना रोगियों के अधिकार का हनन माना जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल प्रभाकर तिवारी ने कहा कि मरीजों के अधिकारों और उनके हितों का संरक्षण करना शासन की प्राथमिकता है। अस्पताल प्रबंधन से चिकित्सकीय सेवाओं की दर सूची प्राप्त करना मरीजों का अधिकार है।अस्पताल प्रबंधन का दायित्व है कि उन्हें दर सूची उपलब्ध कराई जाए।
जिले में संचालित सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम के नियमित निरीक्षण के दौरान लिस्ट के प्रदर्शित होने की जांच की जाएगी। ऐसा न पाए जाने पर संबंधित निजी अस्पताल के विरुद्ध मध्यप्रदेश उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 एवं अधिनियम 1997 (यथा संशोधित) 2021 के प्रावधानों के तहत समुचित कार्यवाही की जाएगी।

#निजीअस्पताल #चिकित्सकीयसेवाएं #टैरिफलिस्ट #स्वास्थ्य