सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक निदेशक भगवानदास सबनानी प्रवासी नेपाली संपर्क मंच द्वारा आयोजित सामूहिक जनेऊ संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। बच्चों के जनेऊ संस्कार ( बर्त्तबन्द ) का आयोजन गढ़वाली समाज भवन तुलसी नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रवासी नेपाली संपर्क मंच के अध्यक्ष लोकमणी पौडेल द्वारा निदेशक सबनानी का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर निदेशक सबनानी ने कहा कि संस्कारों से जुड़कर ही संस्कृति समृद्ध होती है, यह संस्कार न केवल नई पीढ़ी को अपने मूल से जोड़ता है, बल्कि जीवन में मर्यादा,अनुशासन और संस्कारों की नींव भी मजबूत करता है |
वर्तमान समय में इंटरनेट के माध्यम से बच्चों की पहुंच से कोई भी चीज दूर नहीं रह गई है और वह इसका क्या इस्तेमाल कर रहे है यह देखना अभिभावकों की जिम्मेदारी है बच्चों में संस्कारों के प्रति आदर हो और वह अपने सामाजिक दायित्व को समझे इसके लिए इस प्रकार का आयोजन बहुत ही जरूरी है। मैं इस अवसर पर आप सभी को होली एवं रंग पंचमी की अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर प्रवासी नेपाली संपर्क मंच समिति के सदस्य डोल राज भंडारी जीव नारायन घिमिरे गणेश पांडे के आर शर्मा दीपक भंडारी इस्वरी खनाल, महासचिव अखिलनाथ नाथ शर्मा सहित महिला समिति सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
#प्रवासीनेपाली #जनेऊसंस्कार #समारोह #संस्कृति #हिंदूपरंपरा #समाजसेवा #नेपालभारतसम्बंध