सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पल्स पोलियो अभियान के संबंध में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सिविल डिस्पेंसरी कमला नगर में किया गया। प्रशिक्षण में पोलियो अभियान आयोजन की जानकारी दी गई। इस दौरान लॉजिस्टिक, वैक्सीन संधारण, वैक्सीन परिवहन, रिपोर्टिंग, माइक्रोप्लान निर्माण के संबंध में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 8 दिसंबर, रविवार को 5 साल तक की उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस संबंध में प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। इन प्रशिक्षकों द्वारा शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्वास्थ्य कर्मियों एवं मैदानी अमले का उन्मुखीकरण किया जाएगा।

#पोलियोअभियान #प्रशिक्षण #स्वास्थ्यजागरूकता #टीकाकरण