सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्यप्रदेश के 55 पीएमश्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्यों के पदों पर भर्ती शुरू हो गई है। ये कॉलेज अलग – अलग जिलाें के मुख्यालयों में चल रहे हैं।

पीएमश्री कॉलेज में प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्य के पद पर तैनाती के लिए राज्य के अलग – अलग कॉलेजों में कार्यरत 213 प्रोफेसरों ने आवेदन किए हैं। सबसे ज्यादा 26 फॉर्म जबलपुर के अलग – अलग कॉलेजों में पदस्थ प्रोफेसर्स ने भरे हैं। उच्च शिक्षा संचालनालय की पीएमश्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में प्राचार्य पद के लिए आए आवेदनों की स्क्रूटनी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

स्क्रूटनी रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर के होल्कर कॉलेज ऑफ साइंस के 9 प्रोफेसर्स ने आवेदन किया है। इनमें 4 प्रोफेसर केमेस्ट्री और 3 फिजिक्स के हैं।

उच्च शिक्षा संचालनालय के अफसरों ने बताया कि प्रिंसिपल और इंचार्ज प्रिंसिपल के पद पर पोस्टिंग के लिए सबसे ज्यादा 33 आवेदन कॉमर्स के प्रोफेसर्स ने किए हैं। आवेदन करने वालों में फिजिक्स, बॉटनी, हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स और दूसरे सब्जेक्ट के 213 प्रोफेसर शामिल हैं। इन सभी प्रोफेसरों के इंटरव्यू उच्च शिक्षा संचालनालय के अफसर 20 से 25 सितंबर के बीच लेंगे। इसके लिए आवेदन करने वाले सभी प्रोफेसरों को इंटरव्यू की डेट का अलॉटमेंट कर दिया गया है, ताकि इसी महीने के आखिरी तक सभी पीएमश्री कॉलेजों में प्राचार्यों की पोस्टिंग के आदेश जारी किए जा सकें।

सबसे कम 35 इंटरव्यू 23 सितंबर को होंगे

उच्च शिक्षा संचालनालय के अफसरों ने बताया कि पीएमश्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्य के पद के लिए सबसे कम 35 उम्मीदवारों के इंटरव्यू 23 सितंबर होंगे। अफसरों ने बताया कि पहले दिन 20 सितंबर को 71 प्रोफेसरों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। 24 सितंबर को 36 और 25 सितंबर को 71 उम्मीदवारों के इंटरव्यू होंगे।

13 जिलों के प्रोफेसरों ने नहीं किया आवेदन

पीएमश्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्य के पद पर पोस्टिंग के लिए प्रदेश के 13 जिलों में संचालित सरकारी कॉलेजों के एक भी प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर ने आवेदन नहीं किया है। जबकि, 42 जिलों में संचालित अलग – अलग कॉलेजों के 213 फेकल्टी मेंबर्स ने पीएमश्री कॉलेज में प्रिंसिपल और इंचार्ज प्रिंसिपल के लिए एप्लाई किया है।

उच्च शिक्षा संचालनालय की रिपोर्ट के मुताबिक आवेदन करने वालों में पांच प्रिंसिपल भी शामिल हैं, जो जबलपुर, सागर, दतिया और बालाघाट में संचालित कॉलेजों में कार्यरत हैं। इन जिलों में संचालित कॉलेजों में कार्यरत प्रिंसिपल अब पीएमश्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में प्रिंसिपल बनना चाहते हैं।

इन जिलों में एक ही कॉलेज से कई दावेदार

इंदौर के होल्कर साइंस कॉलेज के 9 लोगों ने आवेदन किए हैं। इनमें से 4 केमिस्ट्री, 3 फिजिक्स, 1 बॉटनी और 1 अंग्रेजी विषय से हैं।

शासकीय एमकेवी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज- जबलपुर के 8 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें इकोनॉमिक्स के 2, राजनीति विज्ञान के 2, कॉमर्स, जियोग्राफी, हिंदी, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग से 1-1 फैकल्टी शामिल है।