सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : “पिज्जा और मोमोज के बिना सीजनिंग अधूरी लगती है… लेकिन क्या ये सीजनिंग आपकी सेहत के लिए धीमा जहर साबित हो रही है?”
“क्या आप जानते हैं कि इसमें मौजूद सोडियम और केमिकल्स सेहत के लिए कितने खतरनाक हो सकते हैं?”
“रिसर्च के मुताबिक, ज्यादा सीजनिंग खाने से हाई ब्लड प्रेशर, गैस्ट्रिक प्रॉब्लम और हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ सकता है!”
“इसमें मौजूद मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG) और प्रिज़रवेटिव्स शरीर को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाते हैं!”
“ज्यादा सोडियम से हाई ब्लड प्रेशर और किडनी पर असर पड़ सकता है!”
“MSG से सिरदर्द, घबराहट और एलर्जी जैसी समस्याएँ हो सकती हैं!”
“अगर आपको सीजनिंग का स्वाद पसंद है, तो हर्बल और घर में बने मसालों का इस्तेमाल करें!”
“ताज़े ऑरेगानो, तुलसी और हल्दी से बनी सीजनिंग ज्यादा हेल्दी होती है!”
“सीजनिंग स्वाद बढ़ाती है, लेकिन सेहत के लिए ज़हर भी बन सकती है!”
तो दोस्तों “अब आपको तय करना है – स्वाद या सेहत?”
“वीडियो पसंद आया हो तो लाइक, शेयर और ITDC News को सब्सक्राइब करें!”
#स्वास्थ्य #पिज्जा #मोमोज #सीजनिंग #MSGहानिकारक #प्राकृतिकआहार #स्वस्थजीवनशैली #हरितप्रेरणा #संतुलितआहार #हर्बलसीजनिंग #ग्रीनडोनर #स्वस्थभारत #सेहतअहमहै #ITDCNews