सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार अगस्त महीने में फिर से 5,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने जा रही है। यह कर्ज दो बार में, यानी ढाई-ढाई हजार करोड़ रुपये के रूप में लिया जाएगा। नया कर्ज जन्माष्टमी के अगले दिन, 27 अगस्त को लिया जाएगा, जिसकी भरपाई सरकार 14-14 साल की अवधि में करेगी। इससे पहले, 6 अगस्त को सरकार ने 5,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था।

इस कर्ज से सरकार ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को राखी के लिए 250 रुपये और 1,250 रुपये की मासिक किश्त का भुगतान किया, साथ ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के बकाया एरियर्स की राशि का भी वितरण किया गया। अब 2038 तक के लिए नया लोन लिया जाएगा।

वित्त विभाग ने इस महीने के लिए प्रस्तावित 2,500 करोड़ रुपये के नए लोन के लिए ऑक्शन की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि यह कर्ज 28 अगस्त 2038 तक 14-14 साल की अवधि के लिए लिया जा रहा है, और इस अवधि के दौरान सरकार इसका ब्याज सालाना जमा करेगी। इससे पहले, 6 अगस्त को लिए गए कर्ज के लिए 11 और 21 साल की अवधि में ब्याज का भुगतान किया जाना तय हुआ था।

मध्यप्रदेश सरकार चालू वित्त वर्ष में यह तीसरा कर्ज ले रही है। इस कर्ज की राशि से मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यों में तेजी लाई जाएगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंत तक, प्रदेश पर 3 लाख 75 हजार 578 करोड़ रुपये का कर्ज हो चुका है। बीते साल, 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में सरकार ने कुल 44,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। इस प्रकार, प्रदेश पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है।