सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पीथमपुर में पांच नई इंडस्ट्रियल यूनिट्स का भूमिपूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा में चल रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से वर्चुअल तरीके से इस भूमिपूजन का आयोजन करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स से एक हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
पिनेकल मोबिलिटी प्रालि का EV बस प्रोजेक्ट
पिनेकल मोबिलिटी प्रालि यहां इलेक्ट्रिक बस और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल बनाने के लिए यूनिट स्थापित करेगी। इसमें 1600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। यह मध्य प्रदेश की पहली डेडिकेटेड ईवी बस और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी।
कोर ब्लॉक स्केफ होल्डिंग का मेटल पाइप प्रोजेक्ट
कोर ब्लॉक स्केफ होल्डिंग एण्ड फॉर्म वर्क प्रालि कंपनी द्वारा मेटल पाइप बनाने के लिए एक नई यूनिट लगाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट में 150 करोड़ रुपये का फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट किया जाएगा, जिसके माध्यम से 350 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
कारनिश पॉवर जोन की इलेक्ट्रिक मशीनरी यूनिट
कारनिश पॉवर जोन प्रालि द्वारा इलेक्ट्रिक मशीनरी और इक्यिपमेंट्स के लिए भी एक नई यूनिट स्थापित की जाएगी, जिसमें 1.5 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 27 लोगों को रोजगार मिलेगा।
हातोद में प्लास्टिक प्रोडक्ट और पैकेजिंग यूनिट
मां तुलजा इंडस्ट्रीज द्वारा हातोद में प्लास्टिक प्रोडक्ट और पैकेजिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी, जिससे 13 लोगों को रोजगार मिलेगा।
श्री गजानन इन्टरप्राइजेस का नॉनफेरस मेटल प्रोजेक्ट
श्री गजानन इन्टरप्राइजेस द्वारा रेहटा खडकोद में नॉनफेरस मेटल एण्ड प्रोडक्ट यूनिट की स्थापना की जाएगी। इन सभी प्रोजेक्ट्स से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।