सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल/ शहडोल: पीएम जनमन योजना के माध्यम से विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंच रहा है पीएम जनमन योजना के माध्यम से सरकार की विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर स्थित लोगों तक पहुंच रहा है। इसके माध्यम से हमारा आदिवासी समाज काफी लाभान्वित हो रहा है। यह बात जयसिंह नगर, शहडोल की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने पीआईबी भोपाल द्वारा शहडोल में आयोजित मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ को संबोधित किया। श्रीमती सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन से लोगों को पीने के लिए साफ पानी तो मिलता ही है, साथ ही इस मिशन के चलते दूषित पानी पीने से होनेवाली बीमारियों में भी काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि साफ पानी पीने से हैजा और डायरिया जैसी बीमारियों को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। उन्होंने लोगों को कोदो, कुटकी जैसे मोटे अनाज के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भी धन्यवाद दिया और कहा निश्चित तौर पर मोटे अनाज के उपयोग से हमारा स्वास्थ्य बेहतर होगा। श्रीमती सिंह ने पत्रकारों से पीएम जनमन, जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे पॉजिटिव कार्यों पर सकारात्मक रिपोर्टिंग का अनुरोध किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए शहडोल जिला के कलेक्टर तरुण भटनागर ने कहा कि शहृडोल की मीडिया का रुख हमेशा सकारात्मक ओर सार्थक रहा है। पत्रकारों के माध्यम से शासन-प्रशासन को जनता की समस्याओं एवं आकांक्षाओं को समझने में काफी सहायता मिलती है उन्होंने इसके लिए एक मजबूत तंत्र विकसित करने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि भूमिगत जल को संरक्षित करने के कार्य में शहडोल मध्यप्रदेश के अग्रणी जिलों में से है। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत विगत मार्च महीने तक देश में 75 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन के माध्यम से साफ और सुरक्षित जल मिल रहा है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए पीआईबी, भोपाल के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पीआईबी सरकार और मीडिया के बीच पुल का काम करता है। यह मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं, पहलों और नीतियों के बारे में जानकारी आम जन तक पहुंचाता है और उसका फीडबैक भी प्राप्त करता है। उन्होंने कहा पिछले जून महीने में ही पीआईबी, भोपाल द्वारा मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का आयोजन रायसेन जिले में किया गया था।
डॉ. उषा अजय सिंह, संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग शहडोल ने पीएम जनमन योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने इस योजना के तहत शहडोल में हो रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना समेत कई योजनाओं के बारे में भी जानकारी साझा की।
कार्यशाला में अजय श्रीवास्तव, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, संभाग शहडोल ने ‘जल जीवन मिशन’ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को किया था। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम स्वच्छ जल प्रदान करना है। उन्होंने शहडोल जिले में इस मिशन के अंतर्गत हुई प्रगति का लेखाजोखा पेश किया। कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरों की शहडोल इकाई द्वारा केंद्र सरकार की विकास योजनाओं पर आधारित एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन और आभार ज्ञापन पीआईबी, भोपाल के उप निदेशक डॉ. सत्येन्द्र शरण ने किया।