सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा मुस्कान कार्यक्रम के तहत उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण का आयोजन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में किया गया है। शिशु स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्ता सुधार के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण में जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित शिशु रोग इकाईयों के शिशु रोग विशेषज्ञ, नर्सिंग ऑफिसर और फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर सम्मिलित होंगे। दो दिवसीय प्रशिक्षण में 15 फरवरी को निदेशक कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में हैंड्सऑन ट्रेनिंग दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के मूल्यांकन और सुधार के लिए मुस्कान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मुस्कान कार्यक्रम आयोजित इस प्रशिक्षण में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और स्वास्थ्य विभाग के विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी साझा की जाएगी।

#शिशुरोग #नर्सिंगअधिकारी #पोषणप्रशिक्षक #स्वास्थ्य #बालचिकित्सा