सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: IPL2024 में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा। मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7.00 बजे होगा। मैच की फैंटेसी गाइड..

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट को चुन सकते हैं। फिल सॉल्ट KKR के दूसरे टॉप स्कोरर है। इस साल खेले 7 मैचों में 169.38 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए हैं। दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

बैटर्स

बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा को टीम में शामिल कर सकते हैं।

श्रेयस अय्यर ने इस सीजन 7 मैचों में 126.66 की स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए हैं।

शशांक सिंह पंजाब किंग्स के टॉप स्कोरर हैं। 8 मैचों में 168.10 की स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

आशुतोष शर्मा पंजाब किंग्स के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। अब तक खेले 5 मैचों में 189.28 की स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।

ऑलराउंडर

ऑलराउंडर के तौर पर सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और लियम लिविंगस्टन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

सुनील नरेन ने इस सीजन कोलकाता के लिए खेले 7 मैचों में 176.54 की स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं 7 मैचों में 7.11 की इकोनॉमी रेट से 9 विकेट भी लिए हैं। नरेन कोलकाता के टॉप स्कोरर और विकेट टेकर भी हैं।

आंद्रे रसेल IPL के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक हैं। बड़े-बड़े शॉट्स खेलने में सक्षम हैं। बॉलिंग में भी 140 किमी की स्पीड से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। इस सीजन खेले 7 मैचों में 184.52 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाने के साथ ही 10.05 की इकोनॉमी रेट से 9 विकेट भी लिए हैं।

लियम लिविंगस्टन इस सीजन खेले 6 मैचों में 6.22 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट लिए हैं। वहीं 146.05 की स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए हैं।

सैम करन पंजाब के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन टॉप ऑर्डर में रन बनाने के साथ विकेट भी ले रहे हैं। अब तक खेले 8 मैचों में 116.03 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं। वहीं 8.79 की इकोनॉमी से 11 विकेट भी ले चुके हैं। वह पंजाब के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं।