सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र भोपाल में पैरामेडिकल कर्मचारियों के लिए 11 अप्रैल 2025 तक सीएमई सह-प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में लगभग 181 कर्मचारी भाग लेंगे। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रभाकर तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), मध्य प्रदेश ने कहा कि कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की कार्यशाला का आयोजन होते रहना चाहिए। इससे कर्मचारी न सिर्फ गहन प्रशिक्षण लेते हैं, बल्कि उनके कार्य क्षेत्र की जानकारी अद्यतन होती रहती है। इस अवसर पर डॉ तिवारी ने सीएमई ब्रोशर का अनावरण भी किया।
प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने कहा कि संस्थान में विभिन्न प्रकार के मरीज इलाज के लिए आते हैं। जिस प्रकार ब्लड बैंक के वर्ष 2006 से ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहे हैं, उसी तरह मरीजों की सुविधा की दृष्टि से कर्मचारियों को ट्रेनिंग प्रोग्राम द्वारा पारंगत करना ही इस कार्यशाला का उद्देश्य है। खास बात यह है कि इस कार्यशाला में विविध विषयों को जोड़ा गया है, जिनमें मानसिक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य संचार कौशल, आपदा प्रबंधन, विभिन्न परिस्थितियों में प्राथमिक उपचार, सायबर सुरक्षा, उपकरणों की स्टरलाईजेशन प्रक्रिया, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, बेसिक लाइफ सपोर्ट आदि विषयों पर परिचर्चा, व्याख्यान और सामूहिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें संस्थान के विभिन्न विभागों के टेक्निशियन एवं पैरामेडिकल स्टाफ शामिल होंगे, जिनके लिए रिफ्रेशर कोर्स के द्वारा समय के साथ अपडेट रहना जरूरी है।

#पैरामेडिकल, #बीएमएचआरसी, #कार्यशाला, #स्वास्थ्य, #कर्मचारी, #स्वास्थ्यसेवा