सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी समाज सेवा के प्रेरणास्रोत पं.उद्धवदास मेहता की स्मृति में आयोजित समाजसेवी सम्मान एवं पुष्पांजलि समारोह में सम्मिलित हुए एवं उनके योगदान को स्मरण कर उन्हें नमन किया एवं समाज सेवा के प्रति समर्पित व्यक्तित्वों को सम्मानित किया।


इस अवसर सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

#उद्धवदासमेहतास्मृतिसमारोह #भगवानदाससबनानी #समाजसेवासम्मान #सामाजिककार्य #प्रेरणादायकव्यक्तित्व #सम्मानसमारोह