सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने शासकीय विश्वविद्यालयों में कुलगुरु की नियुक्तियों में अनियमितताओं का गंभीर खुलासा किया। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि योग्यताओं की अनदेखी कर राजनीतिक आधार पर नियुक्तियां की जा रही हैं।
एनएसयूआई ने बताया कि मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने 32 निजी विश्वविद्यालयों के कुलगुरु की नियुक्तियों को अवैध ठहराते हुए निरस्त किया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की कि शासकीय विश्वविद्यालयों की नियुक्तियों की भी गहन जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी राजनीतिक नियुक्तियां उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर नकारात्मक असर डाल रही हैं।
#एनएसयूआई #आशुतोषचौकसे #कुलगुरुनियुक्ति