सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : “राष्ट्रीय सेवा योजना”, युवाओं में संवेदना और अनुशासन के साथ सामाजिक दायित्व का बोध कराती है। राष्ट्रीय सेवा योजना, युवाओं में समाजसेवा, राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और साहचर्य की भावना विकसित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है।


आज पुण्यसलिला मां नर्मदा की पावन उद्गम नगरी अमरकंटक में, “राष्ट्रीय सेवा योजना” के सात दिवसीय “राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर एवं सम्मेलन 2025” का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर एनएसएस शिविर से संबंधित पुस्तक का विमोचन भी किया। यह शिविर अमरकंटक में 8 मार्च तक आयोजित होगा।


इस अवसर पर विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय रीवा के कुलगुरु राजेंद्र कुमार कुडरिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ हीरा सिंह श्याम, नगर पालिका अमरकंटक अध्यक्ष पार्वती सिंह, अमरकंटक विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अंबिका प्रसाद तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ महिपाल सिंह गुर्जर, राज्य एनएसएस अधिकारी मनोज अग्निहोत्री एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

#अमरकंटक #NSS #नेतृत्वशिविर #युवा #प्रशिक्षण