सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ : पहलगाम में आतंकी हमला, मानवता पर गहरा प्रहार : प्रो. सी.सी त्रिपाठी राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (निटर), जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर संस्थान के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकत्र होकर गहन शोक और संवेदना व्यक्त की। निटर भोपाल के निदेशक सी.सी त्रिपाठी ने गहन शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल एक हमला नहीं बल्कि मानवता पर एक गहरा प्रहार था।
हम उन परिवारों के साथ खड़े हैं जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें। श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित समस्त संकायगण, अधिकारिगण व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखा गया और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।

#निटरभोपाल #श्रद्धांजलिसभा #पहलगामआतंकिहमला #शहीदोंकोश्रद्धांजलि #आतंकवादविरोध #भोपालसमाचार #सामाजिकजागरूकता