सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : निर्माण परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा आर्य समाज मंदिर नेहरू नगर में बच्चों के होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मांडवा बस्ती में संचालित निर्माण के निःशुल्क अध्ययन केंद्र के 60 बच्चो के साथ फ्लाई ओवर पाठशाला के बच्चे भी सम्मिलित हुए, बच्चों ने गुलाल और फूलों की होली खेली, गायिका फाल्गुनी ने अपनी मधुर आवाज़ में सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी बच्चो के साथ उपस्थित रहे एवं बच्चों के साथ फूलों की होली खेली एवं उन्हें मिठाई खिलाकर सभी का मुंह मीठा किया,और बच्चों को होली की बधाई दी, बच्चों से शिक्षा में आगे बढ़कर देश को मज़बूत करने की बात की। इस अवसर पर बीसीसीआई प्रवक्ता अजय देवनानी जया आचार्य शिवराज कुशवाह पवन बरछे राहुल माणिक सुशील अग्रवाल वंदना राठौर मोना नन्दमेहर राधा द्विवेदी अंजलि थापा विनीता तोमर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चो को स्वच्छता संदेश के साथ शरीर को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता किट वितरित की गई, और स्वल्पाहार करवाया गया।
#निर्माणपरिवर्तन #होलीमिलन #समारोह #सांस्कृतिककार्यक्रम #समाजसेवा #होली2025 #रंगोंकात्योहार