सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: यह दिवस मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और एक साथ मिलकर मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास को बढ़ावा देता है। इसी उद्देश्य से निफ्ट भोपाल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस वर्ष का विषय “कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य” था।
इस सत्र में डॉ.सुषमा, काउन्सलर निफ्ट भोपाल ने कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों, संकाय सदस्यों व कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे जागरूक किया। डॉ.सुषमा ने “Thank you” , “Appreciation at workplace” , “Flexible atmosphere at workplace” , “Friendly Relationship at Workplace” जैसे बिन्दुओं और प्रोत्साहनवर्धक छोटे-छोटे gestures का हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर आने वाले सकारात्मक प्रभाव पर बात की, जिससे न केवल हम स्वस्थ रहेंगे बल्कि उस सकारात्मक प्रभाव की चमक हमारे काम में भी झलकेगी।
सत्र के समापन की ओर श्री अखिल सहाय, संयुक्त निदेशक निफ्ट भोपाल ने इस विषय पर “Meditation” और “Health” से जुड़े पहलुओं पर बात की और सभी को स्वस्थ व खुशहाल रहने का संदेश दिया। इस सत्र में मंच का संचालन सुश्री समता, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, निफ्ट भोपाल ने किया । यह सत्र श्री अखिल सहाय, संयुक्त निदेशक निफ्ट भोपाल के नेतृत्व में, निफ्ट भोपाल के अधिकारियों, संकाय सदस्यों व कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।