सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत सरकार द्वारा अधिसूचित जनजातीय गौरव वर्ष : 15 नवंबर 2025, को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) भोपाल में इंटरकॉलेज निफ्ट फेस्ट, स्पेक्ट्रम 2025 आयोजित किया गया। निफ्ट के दूरदर्शी पहलू के अनुरूप ले. कर्नल आशीष अग्रवाल निदेशक निफ्ट भोपाल ने वर्ष 2024 में ही इस विषय का चुनाव कर लिया था।
निफ्ट के स्पेक्ट्रम को “आदिविस्ता” का नाम प्रदान किया गया, यह शब्द संस्कृत से लिया गया था– जिसमें “आदि” का अर्थ प्राचीन और “विस्ता” का अर्थ सुंदर दृश्य था। इस थीम का उद्देश्य छात्रों को पारंपरिक धरोहर प्रदर्शित करते हुए एक जीवंत, आधुनिक परिदृश्य की कल्पना करने के लिए प्रेरित करना है।
स्पेक्ट्रम के प्रथम दिन विभिन्न स्टाल, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियां आयोजित की गई।
स्पेक्ट्रम के दूसरे दिन की शुरुआत एल्यूमनाई मीट 2025 से हुई। इस एल्यूमनाई मीट का संचालन सुश्री नम्रता सिंह, सहायक प्राध्यापक एवं रिजनल इंडस्ट्री कोर्डिनेटर (आरआईसी) द्वारा किया गया। यह विशेष कार्यक्रम पुराने दोस्तों से फिर से मिलने , कैंपस के पलों को फिर से जीने और नए कोलैब्रेशन तलाशने का एक यादगार अवसर था। इस कार्यक्रम में निफ्ट के भूतपूर्व छात्र श्री अभिजीत बानिक को Distinguished Alumni Award प्रदान किया गया।
स्पेक्ट्रम फैशन शो का मुख्य आकर्षण “ट्राइबल राउंड” था जिसमें 16 भील समुदाय के सदस्यों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा को फैशन शो में मॉडल के रूप में सम्मिलित होकर प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मध्य प्रदेश के जनजातीय समुदायों की पारंपरिक वेशभूषा और आभूषणों को प्रदर्शित करके समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सम्मानित एवं प्रदर्शित करने का प्रयास करना है। इस प्रयास के अंतर्गत मुख्य रूप से भील जनजाति से जुड़े मध्यप्रदेश के क्षेत्र की सांस्कृतिक सुंदरता प्रदर्शित करना है।
निफ्ट के विद्यार्थियों द्वारा डिजाइन की गई वेशभूषाओं को मॉडल (निफ्ट के विद्यार्थियों) रैंप पर निम्नलिखित 3 राउंड में प्रदर्शित किया गया :-
1. पहले राउंड की थीम ‘Quasar’ थी, जो fusion of dazzling and impressive elements पर केन्द्रित थी। इसमें 61 डिज़ाइनर और 17 मॉडल थे। इस राउंड की मेंटर श्वेता चौहान, सहायक प्राध्यापक निफ्ट भोपाल थी।
2. दूसरे राउंड की थीम ‘Aetherion’ थी, जो vision of science and technology blended with the wonders of the world पर केन्द्रित थी। इसमें 46 डिज़ाइनर और 15 मॉडल थे। इस राउंड की मेंटर सुश्री नेहा वर्मा, सहायक प्राध्यापक निफ्ट भोपाल थी।
3. तीसरे राउंड की थीम ‘Neotopio’ थी , जो a new world with imaginative characters पर केन्द्रित थी। इसमें 37 डिज़ाइनर और 13 मॉडल थे। इस राउंड के मेंटर अयन तिवारी, सह-प्राध्यापक निफ्ट भोपाल थे।
पूरे फैशन शो में कुल 61 मॉडल और 144 डिज़ाइनर्स थे।
निफ्ट स्पेक्ट्रम 2025 में सम्मानित मुख्य अतिथि विनोद कुमार आईएएस, अपर मुख्य सचिव सह संचालक, जनजाति अनुसंधान एवं विकास संस्था (टीआरडीआई) भोपाल आमंत्रित थे। महोदय ने निफ्ट के फैशन शो की थीम की प्रशंसा की और विद्यार्थियों के अद्वितीय प्रदर्शन एवं मेहनत की सराहना की ।
#निफ्टभोपाल #स्पेक्ट्रम2025 #आदिविस्ता #वार्षिकोत्सव #फैशनशो #शिक्षा #एनआईएफटी