सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी सेवाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम में गैर सरकारी संगठनों को सहयोग भी लिया जा रहा है। इन संस्थाओं के माध्यम से सेवा प्रदायगी, मोबाइलाइजेशन, जागरूकता गतिविधियां की जाएंगी। इसी कड़ी में फाउंडेशन ऑफ रिप्रोडक्टिव हेल्थ सर्विसेज इंडिया संस्था द्वारा कृष्णा आर्केड बागसेवनिया में वन स्टॉप परिवार कल्याण केंद्र की शुरुआत की गई है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल निदेशक प्रभाकर तिवारी, उप संचालक परिवार कल्याण कार्यक्रम प्रमोद गोयल, सब डिविजनल मेडिकल ऑफिसर अश्विन भंबल, राज्य सलाहकार जयदीप, एफआरएचएस इंडिया के राज्य प्रमुख विपिन कुमार उपस्थित रहे। संस्था में रमेश बडवे, शालिनी सक्सेना एवं आभा जिंदल द्वारा सेवाएं दी जाएगी। संस्था को जिला क्वालिटी एश्योरेंस समिति द्वारा मान्यता दी गई है। संस्था में नसबंदी की सुविधा नि:शुल्क रहेगी। नसबंदी करवाने वाले हितग्राहियों को 1000 रुपए की राशि का भुगतान भी किया जाएगा। जबकि चिकित्सकीय गर्भसमापन किफायती दरों पर किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार कल्याण सेवाओं की जानकारी और सेवा प्रदायगी के लिए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम को और गति देने के लिए निजी स्वास्थ्य संस्थाओं और गैर सरकारी संगठनों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है । शासकीय चिकित्सालयों में परिवार कल्याण सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध हैं। दम्पत्ति अपनी सुविधा अनुसार परिवार कल्याण के साधनों को अपना सकते हैं।

#परिवारकल्याण #एनजीओ #समाजसेवा