सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: नवम् आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य पर भोपाल स्थित पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय (स्वशासी) आयुर्वेद संस्थान के रजत जयंती सभागार में “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेदिक नवाचार” विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर “निरोगी काया के लिए भारतीय चिकित्सा पद्धति-आयुर्वेद” की महत्ता पर विचार व्यक्त किए गए।
कार्यक्रम के दौरान भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर और पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान के मध्य आयुर्वेद में शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए एक अनुबंध (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया, जहां उन्होंने आयुर्वेद के विभिन्न घटकों से स्वनिर्मित व्यंजनों का स्वाद चखा और विद्यार्थियों से इन व्यंजनों के सृजन की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर भोपाल (दक्षिण-पश्चिम) विधानसभा के विधायक भगवंदास सबनानी, विश्व आयुर्वेद परिषद के संरक्षक वैद्य पं. गोपाल दास मेहता, ओजस फाउंडेशन के वैद्य मधुसूदन देशपांडे, मनीषा श्रीवास्तव (निदेशक, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर), करुणेश कुमार शुक्ल (निदेशक, मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल) और उमेश शुक्ला (प्रधानाचार्य) सहित अन्य प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

#नवम्_आयुर्वेद_दिवस #आयुर्वेद #स्वास्थ्य #नवाचार