सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल के गुफा मंदिर स्थित मानस भवन में सेवा भारती नानक मंडल ने रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें सेवा बस्तियों के 200 से अधिक मेधावी छात्र- छात्राओं का सम्मान किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भी भेंट की गई। सांसद आलोक शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा संस्कार के साथ ही कंप्यूटर शिक्षा भी आवश्यक है, इसमें संस्था को सदैव मेरा सहयोग रहेगा।

सेवा भारती के मीडिया प्रभारी भगवानदास ढालिया ने बताया कि सर्वप्रथम अध्यक्ष अमित जैन ने स्वागत भाषण देते हुए सेवा भारती के कार्यकलापों को बताया। मुख्य अतिथि महानगर कोषाध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रद्युम्न गुप्ता ने सेवा भारती के निःस्वार्थ सेवा कार्यों को बताते हुए समाज को आगे आने का आव्हान किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व पर प्रेरक संस्मरण भी सुनाएं।

इस अवसर पर संस्कार केन्द्र के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर शिक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्कूल बैग, छाते, शैक्षणिक सामग्री और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

अध्यक्ष अमित जैन तड़ेय्या, सचिव चेतन पटेल और कार्यकारिणी ने अतिथियों, दान दाताओं, शिक्षिकाओं, निरीक्षिकाओं और पूर्ण कालिकों का भी शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद आलोक शर्मा, सेवानिवृत न्यायाधीश शिवमंगल सिंह, गुजराती समाज अध्यक्ष संजय पटेल, भोपाल उत्सव मेला समिति के महामंत्री सुनील जेनाविन और अशोक गुप्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम का सफल संचालन विमल भंडारी और आभार मुकेश अवस्थी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद प्रियंका मिश्रा, धनीराम पंवार, तारा विश्वकर्मा, मनोज सोनी, सुनीता विश्वकर्मा, प्रेम नारायण शर्मा, मनोज शर्मा, अजय अग्रवाल लाला,अशोक सांकले, विजय गुप्ता, विनोद जैन, सत्येंद्र अग्रवाल, दुर्वेश मालवीय, सुभाष जैसवानी, तृप्ति अग्रवाल, मीरा कांटे वाला, नीतू विश्वकर्मा, दिनेश पवार, रोहन जैन, हनीश माधवानी, रवि सेवानी, मनोज हरदासानी, श्याम खेमचंदानी सहित अभिभावक मौजूद रहे।