सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार शिप्रा तट पर भूखी माता मंदिर में किया गया। अंतिम यात्रा गीता कॉलोनी स्थित उनके आवास से निकली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई वरिष्ठ नेता और मंत्री उज्जैन पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ अंतिम यात्रा में शामिल हुए।