सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को समत्व भवन में सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि नागरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और व्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से सुदृढ़ किया जाए।
राज्य सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है और छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लौटने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य और अग्निशमन सेवाएं पूरी तरह सतर्क रहें। सभी आवश्यक सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहें, इसके लिए संबंधित विभाग पूर्ण सजगता से कार्य करें।
सीएम ने निर्देश दिए कि अफवाहों और राष्ट्रविरोधी प्रचार पर सख्ती से नियंत्रण रखा जाए और जनता को भ्रामक खबरों से बचने के लिए जागरूक किया जाए। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, डीजीपी कैलाश मकवाना समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इस बीच, ताजुल मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने भारत की हिफाजत और पाकिस्तान की हार के लिए दुआ की। उज्जैन में आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने पहलगाम हमले की स्मृति में स्मारक की घोषणा की। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले।
#सरकारीकर्मचारी #छुट्टीपररोक #मुख्यमंत्रीबैठक #मप्रसरकार #राष्ट्रीयसुरक्षा #आपातबैठक #सुरक्षाअलर्ट